श्रीलंका में आपातकाल हटाया गया

श्रीलंका सरकार ने देश में लागू आपातकाल शनिवार को हटा लिया. देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट और सरकार विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दो सप्ताह पहले आपातकाल लागू किया गया था.

श्रीलंका में आपातकाल हटाया गया

श्रीलंका साल 1948 में ब्रिटेन से अभूतपूर्व आजादी  मिलने के बाद से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

कोलंबो:

श्रीलंका सरकार ने देश में लागू आपातकाल शनिवार को हटा लिया. देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट और सरकार विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दो सप्ताह पहले आपातकाल लागू किया गया था. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने एक महीने के अंदर दूसरी बार छह मई की मध्यरात्रि आपातकाल लागू किया था.'हिरु न्यूज' की खबर के अनुसार राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा है कि शुक्रवार मध्यरात्रि से आपातकाल हटा लिया गया है. देश में कानून-व्यवस्था में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

श्रीलंका में सरकार समर्थक और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. श्रीलंका साल 1948 में ब्रिटेन से आजादी  मिलने के बाद से अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)