Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे, अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच मुकाबला होने वाला है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने भारत से एक अनुरोध किया है. श्रीलंका के विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (Samagi Jana Balawegaya) के नेता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "चाहे जो भी कल श्रीलंका का राष्ट्रपति बने, ये मेरा माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और भारत के सभी राजनीतिक दलों और भारत की जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस आपदा से बाहर आने के लिए मां लंका और यहां के लोगों की मदद करते रहें.
Irrespective of who becomes the President of Sri Lanka tomorrow it is my humble and earnest request to Hon. PM Shri @narendramodi, to all the political parties of India and to the people of India to keep helping mother Lanka and it's people to come out of this disaster.
— Sajith Premadasa (@sajithpremadasa) July 19, 2022
देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज यहां चुनाव होने हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में बुधवार को त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया गया है. श्रीलंका की संसद 44 वर्षों में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबले में सीधे तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव करेगी.
ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक ब्रिटेन के PM पद की रेस के लेटेस्ट राउंड में टॉप पर, होड़ में 3 दावेदार बचे
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को आधे से अधिक मतों की आवश्यकता होगी. यदि कोई इस सीमा को पार नहीं करता है, तो सबसे कम समर्थन वाले उम्मीदवार को हटा दिया जाएगा. फिर उसके मतों का वितरण दूसरी वरीयता के अनुसार किया जाएगा. यानी बचे हुए दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
गौरतलब है कि श्रीलंका बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. यहां पर भोजन, ईंधन सहित कई चीजों की गंभीर कमी चल रही है. ऐसे में भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है और हर जरुरी सहायता श्रीलंका को दी है.
VIDEO: छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद गरमाई सियासत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं