विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

Video : Sri Lanka में राष्ट्रपति संसद छोड़ के जाने पर हुए मजबूर, "Gota Go Home" के लगे नारे

श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ( PM Ranil Wickremesinghe ) ने आज संसद को बताया कि देश कंगाल (Bankrupt) हो गया है और आर्थिक संकट (Economic Crisis) कम से कम साल के अंत तक रहने वाला है. 

Video : Sri Lanka में राष्ट्रपति संसद छोड़ के जाने पर हुए मजबूर, "Gota Go Home" के लगे नारे
Sri Lanka Crisis : राष्ट्रपति को विरोधी नारों के बीच संसद से उठ कर घर जाना पड़ा
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) को मंगलवार को संसद छोड़ कर जाना पड़ा. देश में गहराते आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच संसद में विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ नारे लगाए. श्रीलंका की संसद के सदस्य हर्षा डि सिल्वा ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें दिखता है कि कुछ सांसद हाथों में तख्तियां लिए " गोटा घर जाओ" (Gota Go Home)  के नारे लगा रहे हैं. 

वीडियो में दिखता है कि गोटाबाया राजपक्षे इसके बाद अपने साथियों से बात करते हैं और उठ कर घर चले जाते हैं.  #GotaGoHome2022 के साथ वीडियो को कैप्शन देते हुए हर्षा डी सिल्वा ने लिखा है, "ओह! कुछ मिनट पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया का संसद दौरा कुछ ऐसे खत्म हुआ." 

द्वीपीय देश श्रीलंका पिछले कई महीनों से बढ़ती महंगाई का सामना कर रहा है और देश में ज़रूरी वस्तुएं खरीदने के लिए विदेशी मुद्रा खत्म हो गई है. ईंधन की कमी के कारण बिजली कटौती भी बहुत बढ़ गई है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से आज संसद को बताया कि देश कंगाल हो गया है और आर्थिक संकट कम से कम साल के अंत तक रहने वाला है. 
उन्होंने कहा कि श्रीलंका की इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के साथ जारी बेलऑउट की बातचीत इस बात पर निर्भर करती है कि अगस्त में कर्जदाताओं के साथ कर्ज चुकाने के लिए शर्ते दोबारा कैसे निर्धारित होती हैं. विक्रमसिंघे ने कहा, "हम अब एक कंगाल देश के तौर पर बातचीत कर रहे हैं." 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीने में नफरत की आग, यूक्रेन युद्ध तक लड़ा.. कौन है 58 साल का शख्स, जो करना चाहता था ट्रंप की हत्या
Video : Sri Lanka में राष्ट्रपति संसद छोड़ के जाने पर हुए मजबूर, "Gota Go Home" के लगे नारे
PM पद और देश छोड़ा, लेकिन मुसीबतें नहीं छोड़ रही साथ... शेख हसीना पर दर्ज हुआ मर्डर का केस
Next Article
PM पद और देश छोड़ा, लेकिन मुसीबतें नहीं छोड़ रही साथ... शेख हसीना पर दर्ज हुआ मर्डर का केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com