विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

Sri Lanka Bomb Blast: बम विस्फोटों में मारे गए 45 बच्चे, 29 अप्रैल तक स्कूल बंद

श्रीलंका में सुरक्षा हालात के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूल 29 अप्रैल तक बंद रहेंगे. शिक्षामंत्री अकिला वी. करियावासम ने मंगलवार को कहा कि सभी विश्वविद्यालय भी अगली सूचना तक बंद रहेंगे.

Sri Lanka Bomb Blast: बम विस्फोटों में मारे गए 45 बच्चे, 29 अप्रैल तक स्कूल बंद
श्रीलंका बम विस्फोटों में मारे गए लोगों में 45 बच्चे शामिल : संयुक्त राष्ट्र
जिनेवा:

संयुक्त राष्ट्र ने को कहा कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार (21 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए 321 लोगों में कम से कम 45 बच्चे शामिल थे.

यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बाउलियर ने जेनेवा में संवाददाताओं से कहा, "कुल 45 बच्चे अबतक मर चुके हैं. जबकि बहुत से बच्चे घायल हैं, और वे अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं." जिसका अर्थ यह है कि रविवार के हमलों में मारे गए नाबालिगों की संख्या बढ़ सकती है.

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

NDTV से बोले श्रीलंका के PM विक्रमसिंघे: भारत ने दी थी खुफिया जानकारी, लेकिन हमसे लापरवाही हुई

आपको बता दें, श्रीलंका में सुरक्षा हालात के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूल 29 अप्रैल तक बंद रहेंगे. शिक्षामंत्री अकिला वी. करियावासम ने मंगलवार को कहा कि सभी विश्वविद्यालय भी अगली सूचना तक बंद रहेंगे.

श्रीलंका विस्फोट: चर्च में घुसने से पहले आत्मघाती हमलावर ने एक बच्ची के सिर पर रखा हाथ और फिर... देखें VIDEO

यह घोषणा ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद की गई है. विस्फोटों में अबतक 321 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हैं.

क्या बच सकती थी सैकड़ों जिंदगियां? हमलों से 2 घंटे पहले भारत ने किया था श्रीलंका को आगाह

VIDEO: ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com