संयुक्त राष्ट्र ने को कहा कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार (21 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए 321 लोगों में कम से कम 45 बच्चे शामिल थे.
यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बाउलियर ने जेनेवा में संवाददाताओं से कहा, "कुल 45 बच्चे अबतक मर चुके हैं. जबकि बहुत से बच्चे घायल हैं, और वे अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं." जिसका अर्थ यह है कि रविवार के हमलों में मारे गए नाबालिगों की संख्या बढ़ सकती है.
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.
NDTV से बोले श्रीलंका के PM विक्रमसिंघे: भारत ने दी थी खुफिया जानकारी, लेकिन हमसे लापरवाही हुई
आपको बता दें, श्रीलंका में सुरक्षा हालात के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूल 29 अप्रैल तक बंद रहेंगे. शिक्षामंत्री अकिला वी. करियावासम ने मंगलवार को कहा कि सभी विश्वविद्यालय भी अगली सूचना तक बंद रहेंगे.
यह घोषणा ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद की गई है. विस्फोटों में अबतक 321 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हैं.
क्या बच सकती थी सैकड़ों जिंदगियां? हमलों से 2 घंटे पहले भारत ने किया था श्रीलंका को आगाह
VIDEO: ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं