कोलंबो:
आव्रजन नियमों के कथित उल्लंघन के लिए श्रीलंका में कम से कम 10 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आव्रजन नियंत्रक चुलानंद पेरेरा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया क्योंकि अभी जांच चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि 10 भारतीय माताले में रह रहे थे और साड़ियां बेच रहे थे जिनके बारे में समझा जा सकता है कि उन्हें आयात किया गया था। संदिग्धों को आव्रजन नियमों के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका, भारतीय, गिरफ्तार