विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

विशिष्ट व्यक्तियों को अमेरिकी आव्रजन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा

वाशिंगटन: अमेरिका अपने यहां यात्रा को सुगम बनाने और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की हिरासत जैसी घटनाओं से बचने के लिए विभिन्न देशों के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है। और जहां तक विशिष्ट व्यक्तियों का सवाल है, यदि उन्हें राजनयिक छूट प्राप्त नहीं है तो अन्य व्यक्तियों की ही तरह उन्हें भी सामान्य आव्रजन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

विशिष्ट व्यक्तियों की आगमन प्रक्रिया के तहत, यदि उनके पास किसी तरह का पद, राजनयिक वीजा या छूट नहीं है, तो ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को एक समान प्रक्रिया से गुजरना होगा।

फील्ड ऑपरेशंस, स्वीकार्यता और यात्री कार्यक्रम के सीमा शुल्क एवं सीमा संरक्षण कार्यालय के कार्यकारी निदेशक, जॉन वैगनर ने गुरुवार को विदेशी संवाददाताओं से कहां कि हम नहीं चाहते कि इसे किसी परेशानी के रूप में देखा जाए।"यह प्रक्रिया पारस्परिक आधार पर काम करती है और एक स्तर की पृष्ठभूमि जांच पर किसी स्तर का समझौता प्रत्येक देश करेंगे।

यह एक ऐसा मामला है कि हम उन देशों के साथ समझौता कर सकते है या नहीं और वे इस तरह की जांच करना चाहेंगे और उसे कर पाएंगे या नहीं, और हम इस मामले में अपनी हिस्सेदारी की एक सीमा रेखा पर बातचीत कर सकते हैं,लेकिन वैगनर ने स्पष्ट किया कि जहां तक विशिष्ट व्यक्तियों की आगमन प्रक्रिया का सवाल है, यदि उनके पास किसी तरह का पद, राजनयिक वीजा या छूट नहीं है, तो ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को समान प्रक्रिया से गुजरना होगा।

वैगनर ने लोगों से इसके महत्व को समझने का आग्रह किया। उन्होंने कहां, "हम लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं, और हम लोगों में यह भरोसा जगाना चाहते हैं कि यहां आना सुरक्षित है और ये प्रक्रियाएं इस बात को सुनिश्चित कराती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
U.S. Pmmigration Procedures, Pass Through U.S., अमेरिकी आव्रजन, यात्रा को सुगम बनाने के लिए