प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन:
अमेरिका जाने वाले विदेशी यात्रियों को पृष्ठभूमि की जांच के लिए अपने सोशल मीडिया पासवर्ड देने पड़ सकते हैं. आगंतुकों के पुनरीक्षण को कड़ा करने के प्रयासों के तहत ऐसा किया जा सकता है. कांग्रेस की आंतरिक सुरक्षा समिति की सुनवाई के दौरान गृह सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कहा, 'हम कुछ उन्नत और कुछ अतिरिक्त जांच पर विचार कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम पासवर्ड के साथ उनके सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी मांग सकते हैं.'
केली ने मंगलवार को कहा, 'इन देशों- सात देशों के लोगों का पुनरीक्षण वास्तव में कठिन काम है लेकिन अगर वे आते हैं तो हम उनसे पूछ सकते हैं कि वे कौन से वेबसाइट खोलते हैं, हम उनसे उनके पासवर्ड मांग सकते हैं. ताकि हम यह देख सकें कि वे इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर वे सहयोग नहीं करना चाहते हैं तो वे नहीं आएं.' 'एनबीसी न्यूज' की खबर के मुताबिक केली ने कांग्रेस को बताया कि मुसलमानों की बहुलता वाले सात देशों के शरणार्थियों और वीजा आवेदकों की जांच के लिए जिन कदमों पर विचार किया जा रहा है, उनमें से यह एक है.
उनका यह बयान उसी दिन आया जब जज सीरिया, इराक, ईरान, सोमालिया, सूडान, लीबिया और यमन के अधिकतर शरणार्थियों और यात्रियों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी रोक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश को लेकर सुनवाई कर रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त केली ने इस बात पर बल दिया कि लोगों से पासवर्ड मांगना उन कुछ चीजों में से एक है, जिनपर वे विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी सुझाव ठोस रूप में नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केली ने मंगलवार को कहा, 'इन देशों- सात देशों के लोगों का पुनरीक्षण वास्तव में कठिन काम है लेकिन अगर वे आते हैं तो हम उनसे पूछ सकते हैं कि वे कौन से वेबसाइट खोलते हैं, हम उनसे उनके पासवर्ड मांग सकते हैं. ताकि हम यह देख सकें कि वे इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर वे सहयोग नहीं करना चाहते हैं तो वे नहीं आएं.' 'एनबीसी न्यूज' की खबर के मुताबिक केली ने कांग्रेस को बताया कि मुसलमानों की बहुलता वाले सात देशों के शरणार्थियों और वीजा आवेदकों की जांच के लिए जिन कदमों पर विचार किया जा रहा है, उनमें से यह एक है.
उनका यह बयान उसी दिन आया जब जज सीरिया, इराक, ईरान, सोमालिया, सूडान, लीबिया और यमन के अधिकतर शरणार्थियों और यात्रियों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी रोक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश को लेकर सुनवाई कर रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त केली ने इस बात पर बल दिया कि लोगों से पासवर्ड मांगना उन कुछ चीजों में से एक है, जिनपर वे विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी सुझाव ठोस रूप में नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, अमेरिकी वीजा, इमिग्रेशन, आव्रजन, डोनाल्ड ट्रंप, USA, US Visa, Social Media Password, Donald Trump