
उत्तर कोरिया का झंडा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माइक पोम्पियो हैं सीआइए के निदेशक.
एक अनुभवी अधिकारी नया सहायक निदेशक चुना गया है.
चुनौतियों से निपटने के लिए, क्षमताओं और प्राधिकारियों का होगा उपयोग.
सीआईए निदेशक माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया शासन की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों से निपटने में कोरिया मिशन सेंटर एजेंसी की सामग्री संसाधन, क्षमताओं और प्राधिकारियों का उपयोग करेगा.
उन्होंने कहा, ' कोरिया मिशन सेंटर की स्थापना करने से उत्तर कोरिया की तरफ से अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए उत्पन्न हो रहे गंभीर खतरों से निपटने में सीआईए के प्रयासों को अधिक उद्देश्यपूर्ण रूप से एकीकृत करने में मदद मिलेगी.' एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीआईए के अभियानों से जुड़े एक अनुभवी अधिकारी को कोरिया मामलों पर नजर रखने के लिए नया सहायक निदेशक चुना गया है. वह मिशन सेंटर का प्रभारी होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं