सिंगर हो या एक्टर्स, सभी खास मौकों पर या अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए स्टेज पर परफॉर्म करते हैं. स्टेज को शानदार लुक देने के लिए उस पर तमाम तरह की लाइट्स और आतिशबाजियां की जाती हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर फटने वाले ये पटाखे किसी की जान ले सकते हैं? खासकर उस स्टार की, जिसके परफॉर्मेंस को बेस्ट बनाने के लिए ये सब ताम-झाम किया गया हो.
स्कूल में घुसा सनकी व्यक्ति, चाकू लिया और कर दी 8 बच्चों की हत्या
जी हां, ऐसा एक स्पैनिश पॉप सिंगर के साथ हुआ. इस सिंगर का नाम है जोआना सेन्ज़. ये स्पेन के लास बर्लांस में एक म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान अपने सुपर हॉलीवुड ऑरकेस्ट्रा क्रू के साथ परफॉर्मेंस दे रही थीं कि अचानक स्टेज पर फूटे पटाखे से इनकी मौत हो गई.
ये है नॉर्वे का पब्लिक टॉयलेट, Photos देख यकीन नहीं कर पा रहे हैं लोग
इस फेस्टिवल में करीब 1000 लोग आए थे, हादसा होने के दौरान वहां खलबली मच गई. स्टेज पर मौजूद क्रू मेंम्बर्स सिंगर को फटाफट हॉस्पिटल ले गए, लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, स्टेज को बनाने वाली कंपनी और कॉन्सर्ट को रखने वाले ग्रुप का कहना है कि ऐसे शोज़ को पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.
VIDEO: स्मार्ट सिटी सूरत में आग बुझाने की व्यवस्था क्यों नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं