विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

गिरावट के बाद स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर हुई बढ़ोतरी, 743 पहुंचा हर दिन मौत का आंकड़ा  

स्पेन में कोरोनावायरस से प्रतिदिन मौत का औसत आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 हजार से ज्यादा हो गई.

गिरावट के बाद स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर हुई बढ़ोतरी, 743 पहुंचा हर दिन मौत का आंकड़ा  
मैड्रिड :

दुनिया के 180 से अधिक देश कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई लड़ रहे हैं.  दुनिया में 76 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच स्पेन में कोरोनावायरस से प्रतिदिन मौत का औसत आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 13 हजार से ज्यादा हो गई. बीते चार दिनों में कोरोनावायरस से रोजाना हो रही मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में मौत के मामले कुछ दिन बाद ही दर्ज हो पाते हैं, जिससे संख्या बढ़ सकती है. इसलिए औसतन इस संख्या में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. सोमवार को देश में 637 मृतक संख्या दर्ज की गई थी जो 24 मार्च के बाद से सबसे कम थी, लेकिन मंगलवार को सोमवार की तुलना में मृतक संख्या में 5.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई. मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के मामले भी 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए 140,510 पहुंच गए हैं.

सोमवार की तुलना में मंगलवार को संक्रमण के मामलों में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इटली के बाद स्पेन कोरोनावायरस से दूसरा सबसे प्रभावित देश है. स्पेन में अबतक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: