विज्ञापन

जब एलन मस्क ने सुनीता को अंतरिक्ष से वापस लाने की कही बात, तब बाइडेन प्रशासन ने ये कहकर ठुकराया उनका ऑफर

सुनीता विलियम्‍स और बाकी एस्‍ट्रोनॉट्स को धरती पर सुरक्षित लाने वाले कैप्‍सूल ने जैसे ही समुद्र में स्‍प्‍लैशडान किया, वैसे ही स्पेसएक्स की रिकवरी टीमें साइट पर पहुंच गई. ये टीम छोटी बॉट्स में पहुंची थी.

जब एलन मस्क ने सुनीता को अंतरिक्ष से वापस लाने की कही बात, तब बाइडेन प्रशासन ने ये कहकर ठुकराया उनका ऑफर
बोइंग के स्टारलाइनर में खराबी की वजह से अंतरिक्ष में फंसे थे एस्ट्रोनॉट
वाशिंगटन:

9 महीने बाद अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और उनके साथी की वापसी...इंतजार की घड़ियां बस खत्म ही होने को थी. आग के गोले से भी ज्यादा तपता हुआ एक स्पेसक्राफ्ट थोड़ी ही देर में फ्लोरिडा के समुद्र में गोता लगाने वाला था. इस बीच अंदर कैप्सूल में बैठ एस्ट्रोनॉट की धड़कनें जितनी तेज होगी उतनी ही तेज धड़कने स्पेसक्राफ्ट के बाहर मौजूद एक और शख्स की थी. ये शख्स हैं स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क. वजह साफ है कि बोइंग के स्टारलाइनर की खामियों के बाद उन्हें एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष से सुरक्षित वापस लाने का जिम्मा सौंपा गया था. इसलिए जैसे ही ड्रैगन से फ्लोरिडा के समंदर में स्पलैशडाउन किया होगा, सबसे ज्यादा राहत की सांस भी एलन मस्क ने ही ली होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

SpaceX के CEO एलन मस्क ने स्पेसएक्स और NASA की टीमों को सुरक्षित अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए बधाई दी. मस्क ने मिशन को तवज्जों देने के लिए अपने मित्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खास आभार जताया. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए @SpaceX और @NASA टीमों को बधाई! इस मिशन को महत्व देने के लिए @POTUS को धन्यवाद!" यहां POTUS मतलब प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स से हैं.

ये भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स की वापसी SpaceX की बड़ी कामयाबी, एलन मस्क ने मिशन की सक्सेस पर कही ये बात

Latest and Breaking News on NDTV

एस्ट्रोनॉट को वापस लाना एलन मस्क के लिए क्यों बड़ी कामयाबी

फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, मस्क ने दावा किया कि SpaceX ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन से दो अंतरिक्ष यात्रियों को पहले ही वापस लाने की पेशकश की थी, लेकिन इसे राजनीतिक कारणों से अस्वीकार कर दिया गया. मस्क ने कहा कि हमने निश्चित रूप से अंतरिक्ष यात्रियों को पहले ही वापस लाने की पेशकश की थी. इस बारे में कोई सवाल ही नहीं है. अंतरिक्ष यात्रियों को केवल 8 दिनों के लिए वहां रहना था और वे लगभग 10 महीनों से वहां हैं. जाहिर है, इसका कोई मतलब नहीं है. SpaceX अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ महीनों के बाद भी ला सकता था और हमने बाइडेन प्रशासन को यह प्रस्ताव दिया था. मगर इसे राजनीतिक कारणों से अस्वीकार कर दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

जनवरी की शुरुआत में, अरबपति एलन मस्क ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे दो बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की सुविधा देने के लिए कहा है, जो जून 2024 से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. SpaceX सीईओ ने कहा कि यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक वहां छोड़ दिया. साथ ही मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "@POTUS ने @SpaceX से @Space_Station पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है, हम ऐसा करेंगे."

ये भी पढ़ें: Exclusive: मुझे अपनी बेटी पर गर्व...: NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की मां

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा था कि उन्होंने एलन मस्क और स्पेसएक्स से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने के लिए कहा है जिन्हें जो बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में लगभग छोड़ दिया. उन्होंने तब इस बात के दौरान ये भी कहा था कि मिशन जल्द ही पूरा होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष और वापसी का सफर

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पिछले साल 5 जून को नासा के बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS के लिए 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन 6 जून को जब स्टारलाइनर अंतरिक्ष स्टेशन के पास पहुंचा, तो नासा और बोइंग ने हीलियम लीक को देखा. इसके साथ ही स्टारलाइनर के रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर्स में भी दिक्कत की बात सामने आई. तब सुरक्षा कारणों की वजह से स्टारलाइनर को बिना क्रू के धरती पर लौटना पड़ा. लेकिन बाद में स्टारलाइनर के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए स्पेसएक्स के ड्रैगन ने उड़ान भरी, जो कि नौ महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष में फंसे सुनीता और विल्मोर को वापस धरती पर लाया.

Latest and Breaking News on NDTV

SpaceX के ड्रैगन ने किया 17 घंटे का सफर

17 घंटे के लंबे सफर के बाद ड्रैगन ने फ्लोरिडा के तट से दूर समुद्र में उतरने से पहले पैराशूट खुला और स्पेसक्राफ्ट समुद्र में गोता लगाकर तैरने लगा. नासा की एक टीम ने हैच खोला और सुनीता और उनके साथियों को बाहर निकाला. सुनीता विलियम्स को कैप्सूल से बाहर आते समय हाथ हिलाते और अंगूठा दिखाते हुए देखा गया. जब एक एक्स पर यूजर ने पूछा कि क्या अंतरिक्ष यात्रियों को अब विशेष भोजन मिलेगा, तो नासा ने कहा कि क्रू-9 पहले पूरी तरह से मेडिकल टेस्ट के लिए जाएगा और जल्द ही ताजा खाना परोसा जाएगा. स्पेसक्राफ्ट में भोजन आमतौर पर बहुत घर जैसा नहीं होता है. वे अभी भी गुरुत्वाकर्षण के साथ तालमेल बिठा रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही ताजा खाना दिया जाएगा!"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: