
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपित चुनाव में प्रत्याशी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भ्रष्टाचार का मामला चलाए जाने के बाद आज यहां नए राष्ट्रपति के लिए मतदान
छह बजे करीब 1,39,000 मतदान केन्द्र वोटिंग के लिए खोल दिए गए
एक्जिट पोल के नतीजे रात आठ बजे मतदान खत्म होने के बाद आने शुरू हो जाएंगे
देशभर में स्थानीय समयानुसार छह बजे करीब 1,39,000 मतदान केन्द्र वोटिंग के लिए खोल दिए गए. इस बार यहां भारी मतदान होने की उम्मीद है. एक्जिट पोल के नतीजे रात आठ बजे मतदान खत्म होने के बाद आने शुरू हो जाएंगे.
मतदाता पार्क के सत्ता के दुरूपयोग एवं कथित रिश्वत लेने के मामले से क्रोधित है, जिससे रोजगार में कमी आई एवं विकास भी धीमा हुआ है.
पूर्व मानवाधिकार अधिवक्ता एवं वाम की ओर झुकाव रखने वाले मून जी-इन कई माह से हो रहे ओपिनियन पोल में जीत हासिल कर रहे हैं. ‘गैल्लप कोरिया सर्वे’ ने अंतिम सर्वेक्षण में उन्हें 38 प्रतिशत समर्थन मिला और पूर्व टेक मुगल अहं शियोल-सू को 20 प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ.
पार्क की लिबर्टी कोरिया पार्टी के होंग जून-प्यू 13 मजबूत पार्टियों की सूची में 16 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
पश्चिम सोल स्थित मतदान केंद्र पर मून ने अपनी पत्नी के साथ मत डालने के बाद कहा, ‘मैं लोगों की सरकार बदलने की प्रबल इच्छा महसूस कर सकता हूं. हम इसे वास्तविक रूप मत डाल कर ही दें सकते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं