
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका को धमकाते हुए कहा, उकसाने की कार्रवाई करने का खतरनाक अंजाम होगा
दरअसल हेग पंचाट के निर्णय का अमेरिका ने भरपूर समर्थन किया है
जापान को भी 'बेवजह' परेशान होने के लिए कोसा
सरकारी 'ग्लोबल टाइम्स' में 'शेखी बघारने वाला अमेरिका दक्षिण चीन सागर में कागजी शेर' शीर्षक से छपे एक संपादकीय में कहा गया कि द हेग में मंगलवार को स्थायी मध्यस्थता अदालत में चीन के खिलाफ फैसले के समर्थन में अमेरिका ने मजबूत आवाज उठाई।
अमेरिका ने कहा है कि यह फैसला कानूनी रूप से बाध्यकारी है। इसके अनुसार, ''अधिकतर नेताओं और प्रतिनिधि सभा एवं सीनेट के सांसदों ने उत्तेजक टिप्पणियां कीं और समुद्री क्षेत्र के अधिकतर भाग में चीन के दावों के लिए नौसेना एवं हवाई गश्तों के जरिए नियमित चुनौतियों की मांग कर रहे हैं। जापान का रुख भी बिल्कुल अमेरिका के समान ही है।''
इसमें लिखा है, ''एक पुरानी चीनी कहावत यह कहती है कि राजा को चिंता नहीं होती लेकिन नपुंसकों को चिंता सताती है, यानी खिलाड़ी के बजाय बाहरी लोग अधिक बेचैन हैं। इस मामले में अमेरिका और जापान ऐसे ही परेशान नपुंसक हैं।'' उधर, एएफपी के अनुसार कुआलालम्पुर में एक क्षेत्रीय राजनयिक ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा चीनी क्षेत्रीय दावों को खारिज किए जाने पर कोई बयान जारी नहीं करेगा, जिस पर चीन के दबाव में कोई बयान नहीं देने का आरोप है।
दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) ने इस फैसले पर बेहद नपे तुले शब्दों में कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई राजनयिक को इस मामले की जानकारी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)