जोहांसबर्ग:
उपनगर फोर्ड्सबर्ग के भारतीय बहुल इलाके में एक घर पर छापे की कार्रवाई के बाद 11 भारतीय नागरिकों को देश में रहने के अवैध दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के अधिकारियों और दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने मिलकर की ताकि फर्जी दस्तावेज रखने वालों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रॉनी मेमोएपा ने कहा कि इन लोगों के पास मौजूद दस्तावेज मंत्रालय ने जारी किए थे लेकिन यह साफ नहीं है कि आरोपियों ने कहां से ये दस्तावेज हासिल किए। माना जाता है कि जिस घर में छापे की कार्रवाई की गयी वह अवैध रूप से रह रहे उन प्रवासियों के लिए तब तक पनाहगाह का काम करता था जब तक उन्हें गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ काम करने वाले एजेंटों से अत्याधिक शुल्क देकर दक्षिण अफ्रीकी परिचय पत्र और पासपोर्ट नहीं मिल जाते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
द. अफ्रीका, फर्जी, दस्तावेज, आरोप, भारतीय, गिरफ्तार