विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2011

सोमालियाई लुटेरों ने चीनी जहाज को अगवा किया

साना: सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने एक चीनी वाणिज्यिक जहाज को यमन के पश्चिमी तट पर बंदरगाह अल हुदयदा से अगवा कर लिया। अल हुदयदा तटरक्षक बल के हवाले से बताया गया है, सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने चीनी जहाज तियेन हाउ पर उस वक्त हमला किया जब यह अल तायर द्वीप से 11 समुद्र मील दूर था। उन्होंने बताया कि वे इस जहाज को सोमालियाई तट की ओर ले गये हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालियाई, लुटेरे, चीन, Somalia, Pirators, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com