बीजिंग:
पूर्वोत्तर चीन के लिओनिंग प्रांत में बुधवार को भारी हिमपात की वजह से छह राजमार्गों और एक हवाईअड्डे से परिवहन सेवाएं बाधित हुई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय राजधानी शेनयांग स्थित ताओशियान अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने सुबह 11.20 बजे सेवाएं बंद कर दी और इसके अपराह्न् 2 बजे दोबारा खुलने की संभावना है। भारी बर्फबारी की वजह से 20 से ज्यादा उड़ानें देरी से उड़ रही हैं और सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
दृश्यता कम होने की वजह से प्रांत के चार अन्य राजमार्ग भी आंशिक रूप से बंद हैं। वहीं, उत्तरी शहर तियानजिन में इस सर्दी की पहली बर्फीली आंधी देखी गई। बुधवार को इस शहर के छह राजमार्ग बंद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं