विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

इस हीरोइन पर लट्टू होना कुख्यात ड्रग माफिया 'अल चापो' को पड़ा भारी...

इस हीरोइन पर लट्टू होना कुख्यात ड्रग माफिया 'अल चापो' को पड़ा भारी...
मैक्सिको की अभिनेत्री केट डेल कास्टिलो (फाइल फोटो : AFP)
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के ड्रग माफिया 'अल चापो' गुजमेन की तलाश दुनिया भर में की जा रही थी और छह महीने पहले फरार हुए इस अपराधी को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन  बताया जा रहा है कि शातिर गुजमेन इतनी आसानी से पुलिस के हाथ नहीं आता अगर वह अपने देश की चर्चित अभिनेत्री केट डेल कास्टिलो की दीवानगी में अपनी सुरक्षा को ताक पर नहीं लगा देता।

57 साल के गुजमेन कुछ महीने पहले बेहद ही नाटकीय अंदाज़ में मैक्सिको के एक जेल से फरार हो गए थे लेकिन अब दोबारा उन्हें उसी जेल में डाल दिया गया है। मैक्सिको के अधिकारियों का कहना है कि ड्रग माफिया को पकड़ने में उन IM (Instant Messages)ने मदद की जिसमें केट ने गुजमेन के साथ हॉलीवुड स्टार शॉन पेन की खुफिया मुलाकात का प्रबंध किया था। इन संदेशों ने पुलिस की गुजमेन का सुराग ढूंढने में बहुत मदद की थी।

दिल दे बैठा गुजमेन..
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि गुजमेन पहाड़ों में बसे अपने गढ़ को छोड़कर नीचे आने की गलती इसलिए भी कर बैठा क्योंकि उसे मैक्सिको की इस अभिनेत्री से दोबारा मिलना था। एक अखबार में इन दोनों के बीच IM की एक नकल छपी है जिसके मुताबिक गुजमेन ने केट से कहा था - 'मैं तुम्हारा ख्याल अपनी आंखों से भी ज्यादा रखूंगा।' इस पर केट ने जवाब दिया - 'आज तक किसी ने मेरा इतना ख्याल नहीं रखा है।'
 
बाजारों में केट के नाम के पुतले बेचे जा रहे हैं (Reuters)

सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह सभी मैसेज सच्चे थे और गुजमेन वाकई में इस अभिनेत्री को अपना दिल दे चुका था। हालांकि केट ने ट्विटर पर साफ किया है कि इस तरह की कहानियों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है और वह वक्त के साथ अपनी बात सामने रखेंगी।  केट और इस ड्रग माफिया के रिश्ते की चर्चा इस कदर है कि बाजारों में इस अभिनेत्री के पुतले मिलने लगे हैं जिसमें वह I love Chapo की पिस्तोल लिए खड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजमेन, अल चापो, मैक्सिको सिटी, ड्रग माफिया, शॉन पेन, केट डेल कास्टिलो, Guzman, AL CHAPO, Mexico Police, Drug Mafia, Sean Penn, Kate Del Castillo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com