विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

भारत-पाकिस्तान सिंधु जल विवाद समाधान की उम्मीद बन रही है : इंटरनेशनल एक्सपर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच किशनगंगा (330 मेगावॉट) और रातले (850 मेगावॉट) जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर विवाद जारी है.

भारत-पाकिस्तान सिंधु जल विवाद समाधान की उम्मीद बन रही है : इंटरनेशनल एक्सपर्ट
भारत-पाकिस्तान सिंधु जल विवाद समाधान की उम्मीद : इंटरनेशनल एक्सपर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
वॉशिंगटन: भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल विवाद के मुद्दे पर हाल ही में वॉशिंगटन में हुई नवीनतम चरण की बातचीत के बाद इस विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकलने की उम्मीद जगी है. एक शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ ने यह कहा.

पढ़ें- भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका में की सिंधु जल विवाद पर वार्ता

'डॉन' ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि दो सप्ताह पहले अपने मुख्यालय में इस वार्ता की मेजबानी करने वाले विश्व बैंक ने एक अगस्त को एक प्रेस रिलीज में इस सकारात्मक बदलाव का जिक्र करते हुए कहा है कि 'बैठकें' सद्भावना और सहयोग की भावना के साथ आयोजित हुई.

पढ़ें- पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि के तहत प्रक्रियाओं पर रोक को लेकर विश्व बैंक से आपत्ति जताई

भारत और पाकिस्तान के बीच किशनगंगा (330 मेगावॉट) और रातले (850 मेगावॉट) जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर विवाद जारी है, जिसका निर्माण भारत कर रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि दोनों परियोजनाओं का तकनीकी डिजाइन सिंधु जल संधि समझौते का उल्लंघन है.

वीडियो- क्या होगा सिंधु समझौते पर भारत का एक्शन प्लान


भारत-पाकिस्तान जल विवाद पर वार्ता की बारीकी से निगरानी करने वाले एक विशेषज्ञ ने 'डॉन' को बताया कि कई वर्षो में यह पहली बार है, जब दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. विशेषज्ञ ने बताया कि पहले हुई वार्ताओं के दौरान ऐसा भी हुआ है जब दोनों पक्षों के बीच औपचारिक अभिवादन तक नहीं हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com