विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2015

ब्रिटेन की सेना सिख रेजीमेंट की स्थापना पर कर रही विचार

ब्रिटेन की सेना सिख रेजीमेंट की स्थापना पर कर रही विचार
Generic Image
लंदन:

ब्रिटेन की सेना पूर्व की ब्रिटिश भारतीय सेना की तर्ज पर सिख रेजीमेंट को फिर से स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

ब्रिटेन के सैन्य बल मामलों के मंत्री मार्क फ्रांक्वायस ने कहा कि चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ जनरल सर निकोलस कार्टर सिख इकाई की संभावना पर गौर कर रहे हैं और यह 'पूरी तरह योग्यता पर आधारित' हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह नई सैन्य इकाई अपने साथ 'सिख रेजीमेंट की कई गौरवशाली परंपराओं को समेटे हुए होगी।'

संसद में रक्षा से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए पूर्व रक्षा मंत्री निकोलस सोमेस ने मंत्रियों से आग्रह किया कि वे सिख रेजीमेंट की स्थापना करें। उन्होंने फ्रांक्वायस से कहा, 'आप इससे अवगत होंगे कि सिख समुदाय ने पीढ़ी दर पीढ़ी इस देश की सेवा की है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, सिख रेजीमेंट, चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ, जनरल सर निकोलस कार्टर, Britain, Sikh Regiment, Chief Of General Staff, General Sir Nicholas Carter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com