विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2013

अमेरिका में घृणा अपराध का संदिग्ध मामला,सिख को गोली मारी गई

वाशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यक्ति पर गोलीबारी की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसे घृणा अपराध के मामले के रूप में देखा जा रहा है।

कंवलजीत सिंह (46) पर शनिवार रात को डेटोना बीच पर हमला किया गया गया। हमलावर एक ट्रक पर सवार थे।

वह उस वक्त अपने बेटे के साथ थे, जो इस हमले में बच गया। कंवलजीत के शरीर के कई हिस्सों में गोली लगी है और फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हमले के समय उनका बेटा भी साथ था, लेकिन सुरक्षित बचने में कामयाब रहा।

स्थानीय समाचार पत्र ‘डेटोना बीच न्यूज जर्नल’ के अनुसार, पोर्ट ऑरेंज के पुलिस विभाग के सहायक प्रमुख वायने मिलर ने कहा, हालांकि, इस हमले के पीछे अभी तक किसी स्पष्ट मकसद का पता नहीं चल पाया है। इस बीच, अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि इस घटना की घृणा अपराध के पहलू से जांच की जाएगी।

सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड तथा सिख कोलेशन ने इस हमले की निंदा करते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की गहन जांच करने का अनुरोध किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com