विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

सिख अमेरिकी प्रतिनिधि ने ‘अरदास’ से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन का किया शुभारंभ

सिख अमेरिकी प्रतिनिधि ने ‘अरदास’ से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन का किया शुभारंभ
प्रतीकात्मक फोटो
क्लीवलैंड: एक सिख अमेरिकी महिला ने सिख प्रार्थना ‘अरदास’ के साथ रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन का उद्घाटन किया। रिपाब्लिकन पार्टी में ऐसा पहली बार हुआ है। कैलीफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की उपाध्यक्ष हरमीत ढिल्लो ने यहां पंजाबी में राष्ट्रीय मंच पर सिख प्रार्थना की और फिर उसे अंग्रेजी में अनुवाद किया।

आरएनसी में पहली बार हुआ है ऐसा
लॉए एंजिल्स टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहली बार ऐसा हुआ है। चंडीगढ़ में जन्मीं हरमीत अपने माता-पिता के साथ इंगलैंड आ गई थीं और वहां से वह न्यूयार्क के ब्रोंक्स आ गईं। उनके पिता हड्डी के डॉक्टर शीघ्र ही परिवार को लेकर मध्य उत्तर कैरोलिना के ग्रामीण स्मीथफील्ड ले गए।

मैं समझती हूं कि यह समावेशी पार्टी है : हरमीत
डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति के लिए पार्टी के उम्मीदवार नामित किए जाने से चंद मिनट पहले मंच संभालते हुए मंगलवार को हरमीत ने अरदास किया। सान फ्रांसिस्को से प्रतिनिधि हरमीत ने मंच पर चढ़ने के बाद अपना सिर शॉल से ढ़क लिया था। द मरकरी न्यूज के अनुसार हरमीत ने कहा, 'मैं समझती हूं कि यह समावेशी पार्टी है। पहले दिन से ही मैंने यह महसूस किया।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख अमेरिकी, अरदास, रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन, पंजाब, पंजाब न्यूज, Sikh American, Prayer, Republican National Convention, Punjab, Punjab News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com