विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

पूर्वी ऑस्‍ट्रेलिया में शॉर्क के हमले में 23 वर्षीय युवक की मौत

पुलिस के अनुसार, 23 साल का यह शख्‍स अपनी चार सदस्‍यीय टीम के साथ नाव के पीछे तैर रहा था, इसी दौरान उस पर शॉर्क ने हमला कर दिया.

पूर्वी ऑस्‍ट्रेलिया में शॉर्क के हमले में 23 वर्षीय युवक की मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो

पूर्वी ऑस्‍ट्रेलिया (Eastern Australia) में शॉर्क के हमले (Shark Attack) में एक स्‍वीमर की मौत हो गई. यह स्‍वीमर, साउदर्न ग्रेट बैरियर रीफ (southern Great Barrier Reef) पर अपने दोस्‍तों के समूह के साथ स्‍वीमिंग कर रहा था, इसी दौरान शॉर्क के हमले का शिकार बन गया. हमले में 23 वर्षीय इस व्‍यक्ति के पैर, हाथ और बांह में गंभीर चोट आई थी. उसे गंभीर हालत में ग्‍लैडस्‍टोर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस क्षेत्र में करीब तीन माह के अंतराल में शॉर्क द्वारा हमले की यह तीसरी घटना है.

डेली मेल के अनुसार, यह घटना ऐसे समय घटी है जब कोरोना वायरस की महामारी के चलते ऑस्‍ट्रेलिया लॉकडाउन का सामना कर रहा है. पुलिस के अनुसार, 23 साल का यह शख्‍स अपनी चार सदस्‍यीय टीम के साथ नाव के पीछे तैर रहा था, इसी दौरान उस पर शॉर्क ने हमला कर दिया. ग्‍लैडस्‍टोन पुलिस के सीनियर सार्जेंट टोनी एंडरसन ने बताया कि बोट की ओर वापस लौटने के दौरान इस रेंजर को शॉर्क ने काटा और इसमें उसे काफी चोट आई. घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे की है, इस व्‍यक्ति को अस्‍पताल ले जाया गया लेकिन रात करीब 10 बजे इसकी मौत हो गई. 

पिछले तीन माह से कुछ अधिक समय में क्षेत्र में शॉर्क के हमले की सह तीसरी घटना है. इससे पहले 8 जनवरी को 9 साल की बच्‍ची को शॉर्क में पैर में काटा था. इसी तरह दिसंबर माह के अंत में एक 30 वर्ष के शख्‍स को भी शॉर्क के हमले का शिकार बनना पड़ा था. 

वीडियो: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की आक्रामण रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com