विज्ञापन
This Article is From May 19, 2013

'शरीफ-कयानी मुलाकात पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत'

'शरीफ-कयानी मुलाकात पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत'
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक अखबार ने रविवार को सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की परंपरा तोड़कर देश की अगली सरकार के संभावित मुखिया नवाज शरीफ से मुलाकात करने की सराहना की है।

न्यूज इंटरनेशनल ने अपने संपादकीय में कहा है, 'व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए देश के भीतर संकट मुक्त सहज हस्तांतरण के लिए यह मुलाकात एक शुभ संकेत है।'

अखबार ने कयानी द्वारा शरीफ के आवास पर जाकर मुलाकात करने को पाकिस्तान के इतिहास में अप्रत्याशित करार दिया है।

संपादकीय में कहा गया है, 'अन्य देशों में यह आम बात है, लेकिन पाकिस्तान में नहीं। पाकिस्तान में सेना प्रमुख हमेशा से सत्ता की धुरी के रूप में देखे गए और कई ने इस तरह का आचरण भी किया। सेना प्रमुख को कभी भी 'लोकतांत्रिक सरकारों' के साथ घुलते-मिलते नहीं देखा जा सकता।'

इसमें कहा गया है कि जनरल कयानी ने पिछले पांच वर्ष के दौरान जिस तरह का संयम और धैर्य का प्रदर्शन किया है, उससे साबित होता है कि स्थितियां बदलेंगी।

कयानी और शरीफ के बीच शनिवार को कुछ घंटों की मुलाकात हुई और दोनों ने साथ में भोजन भी किया। मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nawaz Sharif, Ashfaq Parvez Qayani, नवाज शरीफ, अशफाक परवेज कयानी, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com