विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

ह्यूस्टन के मॉल में हुई गोलीबारी में कई जख्मी, बंदूकधारी मारा गया : रिपोर्ट

ह्यूस्टन के मॉल में हुई गोलीबारी में कई जख्मी, बंदूकधारी मारा गया : रिपोर्ट
पुलिस ने गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को मार गिराया
ह्यूस्टन: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक मॉल के बाहर सोमवार को गोलीबारी की वारदात में कई लोग घायल हो गए. एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अश्वेत व्यक्ति ने सोमवार सुबह रैंडल्स सुपरमार्केट स्ट्रिप सेंटर के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने बाद में हमलावर को मार गिराया.

पुलिस ने ट्विटर पर घटना की पुष्टि करते कहा, 'एक संदिग्ध ने कई लोगों पर गोलीबारी की. घायलों की स्थिति की गंभीरता अभी स्पष्ट नहीं है.'पुलिस ने कहा कि वेसलयान इलाके में हुई इस हिंसात्मक वारदात के पीछे छिपी मंशा अभी स्पष्ट नहीं हुई है. इलाके में यातायात रोक दिया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है. ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने कहा कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध वाहन मिलने के बाद एक बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें सुबह 6.29 बजे पेटको स्टोर के पास गोलीबारी की सूचना मिली. पहली इकाई को पार्किंग के पास भेजा गया, जहां गोलीबारी जारी थी.' एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'मुझे बेहद करीब से गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्यूस्टन मॉल में गोलीबारी, अमेरिका, ह्यूस्टन मॉल में फायरिंग, Houston Mall Shooting, USA, Shooting In USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com