विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2014

इस्राइल ने सात घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की

जेरूसलम:

इस्राइल ने गाजापट्टी के कुछ इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने तथा विस्थापित फिलिस्तीनियों के उनके घर पहुंचने के लिए सोमवार को सात घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस्राइल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मानवीय आधार पर यह युद्ध विराम सोमवार को सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा, लेकिन यह गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में लागू नहीं होगा।

रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि इस्राइल की सेना इस दौरान किसी भी हमले का जवाब जरूर देगी।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित एक स्कूल पर हमले की रविवार को निंदा की, जिसमें 10 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। यहां हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का एक और उल्लंघन करार दिया।

उधर, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को कहा कि अमेरिका, गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित स्कूल के बाहर हमले की निंदा करता है, अमेरिका इस हमले से 'स्तब्ध' है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर इस बात पर जोर देते हैं कि इस्राइल को मानकों के अनुरूप आचरण करना चाहिए और किसी भी ऐसी गतिविधि से बचना चाहिए, जिससे नागरिकों की मौत हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल फिलिस्तीन विवाद, गाजा पर हमला, युद्ध विराम, Israel Palestine Issue, Attack On Gaza, Truce
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com