सॉल्ट लेक सिटी:
सात बच्चों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक अमेरिकी महिला को गिरफ्तार किया है। जांच में पुलिस ने महिला के घर के गैराज में एक बक्से में भरकर रखे गए सात शव बरामद किए।
जांचकर्ताओं ने बताया कि तीन साल पहले तक उटाह के घर में रहने वाली मेगन हंटसमैन ने इन बच्चों को 1996 से लेकर 2006 के बीच में जन्म दिया था।
पुलिस कैप्टन माइकल रॉबर्ट्स ने बताया कि हंट्समैन के पूर्व पति ने शनिवार को घर में एक शिशु की मौत को लेकर अधिकारियों को फोन किया। अधिकारियों ने जांच में छह और शव बरामद किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बच्चों की हत्या, अमेरिकी महिला, अमेरिकी महिला गिरफ्तार, Seven Babies Found Dead, US Women, Women Arrestrd