बेरत:
सीरिया में चल रहे संघर्ष की ताजातरीन घटना के बारे में देश के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि देश के उत्तरी भाग के जिस्र अल-शुगौर में सशस्त्र लोगों ने सीरियाई सुरक्षा बलों पर हमला किया जिसमें 120 पुलिस और सुरक्षाकर्मी मारे गए। हालांकि, इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है क्योंकि क्षेत्र में संचार के साधन काट दिए गए हैं लेकिन स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से इस बारे में अपुष्ट जानकारियां मिली हैं। दूसरी तरफ सरकार ने संकल्प लिया है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी। गृह मंत्री इब्राहिम शार ने कहा, हम मजबूत और निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे और यह कानून के अनुसार होगा। सुरक्षा बलों के खिलाफ होनेवाले किसी भी हमले पर हम चुप नहीं बैठेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, संघर्ष, 120 पुलिसवाले