दमिश्क:
सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने छह नागरिकों को मार डाला। दूसरी ओर, ऐसी खबरें हैं कि अमेरिका को लग रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के सत्ता से जाने के बाद और ज्यादा हिंसा हो सकती है। ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के मुताबिक होम्स में एक महिला और एक किशोर सहित चार नागरिकों की कल हत्या कर दी गई। दमिश्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने शहर के उन रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया जहां सोमवार से ही सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकारी संवाद एजेंसी सना ने कहा है कि सेना ने होम्स में एक बम को निष्क्रिय कर दिया। सीरिया में जहां नागरिकों की हत्याएं जारी हैं, वहीं अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि अमेरिका को ऐसा लग रहा है कि सीरिया में असद के शासन के खात्मे के बाद वहां काफी हिंसा हो सकती है। अखबार का कहना है कि अमेरिका तुर्की के साथ मिलकर इस पर निगाह रखकर आगे की तैयारी कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, छह नागरिक, कार्रवाई