विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

संयुक्त राष्ट्र अधिकारी वार्ता के लिए उत्तर कोरिया दौरे पर

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव लिन पास्को के फरवरी 2010 और मानवीय मामलों की महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक वालेरी आमोस के 2011 में उत्तर कोरिया के दौरे के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र का कोई उच्चस्तरीय अधिकारी देश का दौरा कर रहा है. 

संयुक्त राष्ट्र अधिकारी वार्ता के लिए उत्तर कोरिया दौरे पर
जेफरी फेल्टमैन(फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में राजनीतिक मामलों के अवर-महासचिव जेफरी फेल्टमैन मंगलवार को उत्तर कोरिया पहुंच रहे हैं, जहां वह प्योंगयांग प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि फेल्टमैन उत्तर कोरिया में शुक्रवार तक रहेंगे. इस दौरान वह कोरियाई अधिकारियों के साथ नीतिगत मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे और पारस्परिक हितों और चिंता वाले मुद्दों का विश्लेषण करेंगे. 

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव लिन पास्को के फरवरी 2010 और मानवीय मामलों की महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक वालेरी आमोस के 2011 में उत्तर कोरिया के दौरे के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र का कोई उच्चस्तरीय अधिकारी देश का दौरा कर रहा है. 

यह भी पढ़ें : सिंगापुर ने उत्तर कोरिया के साथ सभी व्यापारिक संबंध रोके

दुजारिक ने कहा कि फेल्टमैन का दौरा एक निमंत्रण पर हो रहा है, जो पिछले कुछ समय से लंबित था. इस दौरे का मकसद प्योंगयांग और संयुक्त राष्ट्र के बीच संवाद बनाए रखना है. 

VIDEO : दस बातें : किम जोंग-उन​


फेल्टमैन फिलहाल बीजिंग में हैं, जहां वह चीनी अधिकारियों के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने सोमवार को चीन के उपविदेश मंत्री ली बाओदोंग से मुलाकात की और वह बीजिंग से सीधे उत्तर कोरिया की राजधानी के लिए रवाना हुए. प्रवक्ता ने कहा कि 30 नवंबर को प्योंगयांग के अधिकारियों ने उनके दौरे की पुष्टि कर दी थी. फेल्टमैन का दौरा किम जोंग उन प्रशासन द्वारा 28 नवंबर को किए गए नवीनतम बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से उभरे तनाव के बाद हो रहा है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com