फेल्टमैन चीनी अधिकारियों के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. फेल्टमैन ने सोमवार को चीन के उपविदेश मंत्री ली बाओदोंग से मुलाकात की. फेल्टमैन बीजिंग से सीधे उत्तर कोरिया की राजधानी के लिए रवाना हुए.