विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

लीबिया में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया आईएस का शीर्ष नेता

लीबिया में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया आईएस का शीर्ष नेता
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वाशिंगटन: लीबिया में अमेरिका द्वारा किए गए एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का एक नेता मारा गया है। यह जानकारी पेंटागन ने दी है।

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि 13 नवंबर को अमेरिकी सेना ने लीबिया में अबु नाबिल उर्फ विसाम नज्म अब्द जाएद अल जुबायदी के खिलाफ हवाई हमला किया था। यह इराकी नागरिक लंबे समय तक अल-कायदा से जुड़ा रहा था और लीबिया में आईएसआईएस का एक वरिष्ठ नेता था।

कुक ने कहा कि खबरों के अनुसार, नाबिल फरवरी 2015 में एक ईसाई की हत्या वाले वीडियो में प्रवक्ता भी रहा था।

कुक ने कहा, 'नाबिल की मौत से लीबिया में आईएसआईएस के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इस समूह की क्षमता में कमी आएगी। इन लक्ष्यों में आईएसआईएस के नए सदस्यों की भर्ती, लीबिया में बेस की स्थापना और अमेरिका पर बाहरी हमलों की योजना बनाना शामिल है।'

उन्होंने कहा, 'लीबिया में आतंकियों के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला नहीं है, लेकिन लीबिया में किसी आईएसआईएस के नेता के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला है। यह हमला दिखाता है कि आईएसआईएस के नेता जहां से भी संचालन करेंगे, हम वहां तक पहुंच जाएंगे।' कुक ने कहा कि यह अभियान अधिकृत था और इसे पेरिस में आतंकी हमलों से पहले शुरू किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, अमेरिका, आईएस, आईएस शीर्ष नेता, पेंटागन, अबु नाबिल, Libiya, US Air Strike Libya, IS, Senior Islamic State Leader, Pentagon, Abu Nabil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com