विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक तुरंत बुलाने का अनुरोध किया

ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक तुरंत बुलाने का अनुरोध किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
संयुक्त राष्ट्: सीरिया के अलेप्पो में कार्रवाई तेज होने के बीच ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक तुरंत बुलाने जाने का अनुरोध किया है. राजनयिकों ने कल कहा था कि यह बैठक स्थानीय समयानुसार आज सुबह 10 बजे शुरू होने की संभावना है.

अलेप्पो में कल तेज हवाई हमलों में कई इमारते ध्वस्त हो गयीं थीं और कम से कम 45 नागरिक मारे गये थे. यह हवाई हमले सीरियाई सेना द्वारा अलेप्पो के पूर्वी इलाके को विद्रोहियों के कब्जे से वापस लेने की घोषणा के दो दिन बाद किये गये थे.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा था कि वह अलेप्पो में लड़ाई बढ़ने से दुखी हैं. उन्होंने युद्धक्षेत्र में तब्दील हो चुके शहर में अत्याधुनिक हथियारों के प्रयोग पर चेतावनी देते हुए कहा था कि इससे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल युद्ध अपराध के समान माना जाएगा.

बान ने दो दिन पहले सीरियाई सेना द्वारा शहर में फिर से कब्जा करने के लिए हवाई हमलों, आधुनिक हथियारों, बंकर नष्ट करने वाले बम और लड़ाई के अन्य शक्तिशाली सामान के इस्तेमाल की रपटों का उल्लेख किया था.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने घनी आबादी वाले इलाके में इस प्रकार के हथियारों के अधाधुंध इस्तेमाल को युद्ध अपराध के समान देखे जाने की चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका और रूस के बीच एक सप्ताह का युद्ध विराम सोमवार को समाप्त हो गया. इसके साथ ही संघर्ष विराम को फिर से लागू करने के प्रयास भी विफल हो गये.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com