बीजिंग:
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यता के लिए पाकिस्तान के दावे का समर्थन करते हुए चीन ने बुधवार को कहा कि वह चाहता है कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में इस्लामाबाद बड़ी भूमिका निभाए। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्यता के लिए पाकिस्तान के आग्रह को चीन बेहद महत्व देता है। जियांग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभाने के लिए बीजिंग पाकिस्तान का समर्थन करता है। सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की 66वीं महासभा में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता की अपनी इच्छा जाहिर की थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में चीन ही ऐसा सदस्य है जिसने भारत की स्थायी सदस्यता के दावे के समर्थन की घोषणा नहीं की है। हालांकि चीनी अधिकारी स्वीकार करते हैं कि बीजिंग विश्व संगठन में नयी दिल्ली को बड़ी भूमिका निभाते देखना चाहता है।