नई दिल्ली:
अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन के बेटे सज्जाद लोन का कहना है कि उनके पिता की हत्या करने वाले पाकिस्तानी थे। कुछ दिन पहले हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी बट्ट ने अलगाववादियों के एक धड़े पर उंगुली उठाते हुए कहा था कि अब्दुल गनी लोन, अब्दुल वनी, मोहम्मद फारुक जैसे बड़े कश्मीरी नेताओं की हत्या हमारे अपने लोगों ने ही की। इससे पहले सज्जाद लोन के भाई बिलाल लोन ने अब्दुल गनी बट्ट के बयान को सही ठहराया था। इससे पहले सज्जाद लोन के भाई बिलाल लोन ने अब्दुल गनी बट्ट के बयान को सही ठहराया था। बिलाल ने कहा कि उनकी पिता की हत्या करवाने वालों को बेनकाब करने में वह नाकाम रहे और यह बेटे के तौर पर उनकी नाकामी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हत्यारे, सज्जाद लोन, अलगाववादी नेता, अब्दुल गनी लोन