
आसिया अंद्राबी की फाइल फाेटो...
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दुख्तरान-ए-मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी को गिरफ़्तार कर ये दावा किया है कि आने वाले दिनों में घाटी में माहौल बदलेगा.
NDTV को मिली जानकारी के मुताबिक़, अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर से गिरफ़्तार किया गया है. हालांकि पुलिस को उसकी तलाश पिछले दो महीनों से थी, लेकिन वो हमेशा सुरक्षा बलों को चकमा देने में कामयाब हो जाती थी.
डीजीपी के राजेंद्रा ने एनडीटीवी से कहा कि 'आज सटीक जानकारी मिली और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया'. उनके मुताबिक़ अंद्राबी के ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं.
वैसे, सुरक्षा बलों का मानना है कि अंद्राबी मुख्य तौर पर नौजवानों को उकसाने का काम कर रही थी. बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु को आसिया अंद्राबी ने "ब्वॉयज ऑफ शहादत' यानी 'शहादत के लड़के' क़रार दिया था और कश्मीरी नौजवानों को ज़्यादा से ज़्यादा आज़ादी मूव्मेंट के साथ जुड़ने को कहा था.
ये अलग बात है कि अंद्राबी के दो लड़के ख़ुद कभी इस मूवमेंट से नहीं जुड़े. अंद्राबी ने दोनों को विदेश पढ़ने के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक़, उसका बड़ा लड़का मोहम्मद बिन क़ासिम एम.टेक की पढ़ाई करने ऑस्ट्रेलिया गया है. वहां वो मेलबर्न विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है. वहीं, उसका छोटा बेटा ऐटा अहमद बिन क़ासिम इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मलेशिया में पढ़ रहा है.
उधर, दुख्तरान-ए-मिल्लत की जनरल सेक्रेट्री नहिदा नासरीन ने कहा कि उनकी अध्यक्ष के गिरफ़्तार होने से उनकी मूवमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
वैसे, आसिया को हब्बा क़द्दल के करालख़ुद इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया. उसे पुलिस वाले गिरफ़्तार कर अज्ञात जगह पर ले गए हैं.
NDTV को मिली जानकारी के मुताबिक़, अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर से गिरफ़्तार किया गया है. हालांकि पुलिस को उसकी तलाश पिछले दो महीनों से थी, लेकिन वो हमेशा सुरक्षा बलों को चकमा देने में कामयाब हो जाती थी.
डीजीपी के राजेंद्रा ने एनडीटीवी से कहा कि 'आज सटीक जानकारी मिली और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया'. उनके मुताबिक़ अंद्राबी के ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं.
वैसे, सुरक्षा बलों का मानना है कि अंद्राबी मुख्य तौर पर नौजवानों को उकसाने का काम कर रही थी. बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु को आसिया अंद्राबी ने "ब्वॉयज ऑफ शहादत' यानी 'शहादत के लड़के' क़रार दिया था और कश्मीरी नौजवानों को ज़्यादा से ज़्यादा आज़ादी मूव्मेंट के साथ जुड़ने को कहा था.
ये अलग बात है कि अंद्राबी के दो लड़के ख़ुद कभी इस मूवमेंट से नहीं जुड़े. अंद्राबी ने दोनों को विदेश पढ़ने के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक़, उसका बड़ा लड़का मोहम्मद बिन क़ासिम एम.टेक की पढ़ाई करने ऑस्ट्रेलिया गया है. वहां वो मेलबर्न विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है. वहीं, उसका छोटा बेटा ऐटा अहमद बिन क़ासिम इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मलेशिया में पढ़ रहा है.
उधर, दुख्तरान-ए-मिल्लत की जनरल सेक्रेट्री नहिदा नासरीन ने कहा कि उनकी अध्यक्ष के गिरफ़्तार होने से उनकी मूवमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
वैसे, आसिया को हब्बा क़द्दल के करालख़ुद इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया. उसे पुलिस वाले गिरफ़्तार कर अज्ञात जगह पर ले गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर पुलिस, आसिया अंद्राबी, दुख्तरान-ए-मिल्लत, अलगाववादी नेता, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Police, Dukhtaran-e-Millat, Asiya Andrabi