विज्ञापन
This Article is From May 27, 2012

धार्मिक आयोग से उलझती सऊदी महिला का वीडियो चर्चाओं में

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धार्मिक आयोग से उलझती बहादुर सऊदी महिला का वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चाओं में है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब आयोग के सदस्यों ने महिला पर नाखून रंगकर नियम तोड़ने का आरोप लगाया।
लंदन: देश के धार्मिक आयोग से उलझती बहादुर सऊदी महिला का वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चाओं में है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब आयोग के सदस्यों ने महिला पर नाखून रंगकर नियम तोड़ने का आरोप लगाया।

अज्ञात महिला ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया कि वह मॉल छोड़कर चली जाएं। महिला ने उनसे कहा कि उसके नाखूनों से उन्हें कोई मतलब नहीं होना चाहिए।

इस महिला ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करके इसे यू-ट्यूब पर पोस्ट कर दिया, जिसमें नैतिकता बढ़ावा देने वाले आयोग के सदस्यों के साथ उसके विवाद को दिखाया गया।

‘डेली मेल’ ने खबर दी कि सऊदी अरब में यह बहस शुरू हो गई है कि आयोग के सदस्यों को सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से किस तरह व्यवहार करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Defiant Saudi Woman, Saudi Religious Police, Saudi Woman Defies Religious Police, विद्रोही सऊदी महिला, सऊदी में धार्मिक आयोग, सऊदी धार्मिक पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com