प्रतीकात्मक फोटो
दुबई:
सउदी अरब में छह बच्चों की मां एक महिला को जब यह पता चला कि उसका पति दूसरा हनीमून मनाने विदेश गया है, तो उसने घर में आग लगा दी।
दूसरी शादी की खबर से लगा झटका
गल्फ न्यूज के अनुसार इस महिला को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसे उसके पति की तरफ से संदेश मिला कि उसने दूसरी शादी कर ली है और वह अपने हनीमून के लिए विदेश जा रहा है।
जब आग भड़की तो शोर मचाया
सउदी न्यूज वेबसाइट अल सादा की खबर है कि जाजन पोर्ट सिटी में इस महिला ने गुस्से में घर में आग ला दी। लेकिन जब उसने देखा कि घर आग की लपटों में धू-धू कर चल रहा है तो उसने पड़ोसियों से सहायता पाने के लिए शोर मचाया। इस महिला की उस पुरुष से दस साल पहले शादी हुई थी। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन केंद्र की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पांच साल उम्र के एक बच्चे को नुकसान पहुंचा है। यह मामला जांच के लिए पुलिस के हवाले किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
दूसरी शादी की खबर से लगा झटका
गल्फ न्यूज के अनुसार इस महिला को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसे उसके पति की तरफ से संदेश मिला कि उसने दूसरी शादी कर ली है और वह अपने हनीमून के लिए विदेश जा रहा है।
जब आग भड़की तो शोर मचाया
सउदी न्यूज वेबसाइट अल सादा की खबर है कि जाजन पोर्ट सिटी में इस महिला ने गुस्से में घर में आग ला दी। लेकिन जब उसने देखा कि घर आग की लपटों में धू-धू कर चल रहा है तो उसने पड़ोसियों से सहायता पाने के लिए शोर मचाया। इस महिला की उस पुरुष से दस साल पहले शादी हुई थी। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन केंद्र की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पांच साल उम्र के एक बच्चे को नुकसान पहुंचा है। यह मामला जांच के लिए पुलिस के हवाले किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सउदी अरब, पति के दूसरी शादी करने पर नाराज महिला, घर में आग लगाई, हनीमून, दूसरी पत्नी के साथ हनीमून, जाजन पोर्ट सिटी, Saudi Arab, Jajan Port City, Saudi Woman Burns Home, Husband Goes On Second Honeymoon, Honymoon With Second Wife