विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

सऊदी अरब ने कहा, बाजार में स्थिरता के लिए ओपेक कर रहा काम

सऊदी ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने यहां कहा की ओपेक और सहयोगी देश ''सही काम कर रहे हैं.''  वह सऊदी प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगले महीने प्रस्तावित भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर हैं.

सऊदी अरब ने कहा, बाजार में स्थिरता के लिए ओपेक कर रहा काम
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

सऊदी अरब ने शुक्रवार को तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी देशों (ओपेक प्लस) द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले का बचाव किया. सऊदी अरब ने कहा कि कटौती का फैसला बाजार को सुरक्षित और स्थिर करने के लिए सही है.

सऊदी ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने यहां कहा की ओपेक और सहयोगी देश ''सही काम कर रहे हैं.''  वह सऊदी प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगले महीने प्रस्तावित भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर हैं.

ओपेक और सहयोगी देशों ने इस महीने की शुरुआत में फैसला किया था कि नवंबर से कच्चे तेल के उत्पादन कोटा में 20 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओपेक और सहयोगी देशों द्वारा किए गए इस फैसले का मकसद बाजार को सुरक्षित और स्थिर बनाए रखना है. इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई.

भारत की यात्रा पर आए सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिजली मंत्री आर के सिंह सहित शीर्ष मंत्रियों के साथ चर्चा की. 

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का वीडियो किया साझा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com