Saudi Arabia Accident: बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गई. कंट्रोल रूम नंबर के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में उमरा करने गए भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मदीना के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई. इस टक्कर से बस में आग लग गई, जिसमें 45 भारतीय मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस मक्का से मदीना जा रही थी, जब भारतीय समयानुसार रात करीब 1.30 बजे मुफरीहाट के पास दुर्घटना हुई. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बस में अधिकांश यात्री तेलंगाना के हैदराबाद से थे.
- हुआ क्या: सऊदी अरब के मदीना में रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) एक बस तेल के एक टैंकर टकराकर जल गई. बस में करीब 46 भारतीय सवार थे. इस भीषण हादसे में उमराह करने गए 45 भारतीय श्रद्धालु मारे गए हैं. इनमें से अधिकतर तेलंगाना से हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह दुर्घटना में भारतीय श्रद्धालुओं के मारे जाने से बेहद दुखी हैं.
- बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि रेड्डी को प्रारंभिक जानकारी मिली कि दुर्घटना श्रद्धालुओं के मक्का से मदीना जाते समय हुई और इसमें हैदराबाद के निवासी भी शामिल थे. इस सूचना के आधार पर उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. रेड्डी के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस घटना के संबंध में विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से संपर्क करने तथा तुरंत आवश्यक राहत उपाय करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स' पर कहा, ‘मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव ने दिल्ली में समन्वय सचिव गौरव उप्पल से तुरंत बात की और आवश्यक निर्देश जारी किए.'
- प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटना मुफ़रीहाट नामक स्थान पर लगभग 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) हुई.
- गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कई यात्री हादसे के वक्त कथित तौर पर सो रहे थे. डीजल टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे बचने का उन्हें कोई मौका नहीं मिला.
- रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, हालांकि अधिकारी अभी भी संख्या की पुष्टि कर रहे हैं.
- हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब बस में आग लगी तो उसमें 46 हज यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि वह रियाद में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू मैथेन जॉर्ज के संपर्क में हैं, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे दुर्घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
- भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरा सपोर्ट दे रहे हैं.
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी बस दुर्घटना पर दुख जताया है. दुर्घटना में भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की खबर आने के बाद तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है.
- स्थिति पर नजर रखने के लिए तेलंगाना सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है. इसके नंबर हैं- +91 7997959754, +91 9912919545.
- जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- 8002440003 (टॉल फ्री)