हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 14 नागरिकों की मौत हो गयी.
सना:
सऊदी अरब ने यमन की राजधानी सना के कम से कम तीन घरों पर हवाई हमले किये जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 14 नागरिकों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि यह हमला फैग अटन में शहर के दक्षिणी भाग में बीती रात और शुक्रवार सुबह के वक्त किया गया. बचाव कर्मचारियों के द्वारा मलबे से और भी पीड़ित लोगों को निकाला जा रहा है. जिससे हमले मे मारे जाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इस सप्ताह की शुरुआत में गठबंधन लड़ाकू विमानों ने उत्तरी सना के अरहाब में एक होटल पर हमला किया था जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गये थे.
यह भी पढे़ं : यमन में गठबंधन सेना के हवाई हमले की चपेट में आया होटल, 41 लोगों की मौत
सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन बल यमन के शिया विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति समर्थक बलों के खिलाफ हवाई हमला कर रहा है.
VIEDO : सऊदी अरब में 27 तीर्थयात्री हुए गायब, महाराष्ट्र ATS कर रही है जांच
गठबंधन बलों ने सना सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर रखा है. (इनपुट एपी से)
इस सप्ताह की शुरुआत में गठबंधन लड़ाकू विमानों ने उत्तरी सना के अरहाब में एक होटल पर हमला किया था जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गये थे.
यह भी पढे़ं : यमन में गठबंधन सेना के हवाई हमले की चपेट में आया होटल, 41 लोगों की मौत
सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन बल यमन के शिया विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति समर्थक बलों के खिलाफ हवाई हमला कर रहा है.
VIEDO : सऊदी अरब में 27 तीर्थयात्री हुए गायब, महाराष्ट्र ATS कर रही है जांच
गठबंधन बलों ने सना सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर रखा है. (इनपुट एपी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं