विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

सऊदी अरब ने यमन की राजधानी सना के घरों पर किए हवाई हमले

इस सप्ताह की शुरुआत में गठबंधन लड़ाकू विमानों ने उत्तरी सना के अरहाब में एक होटल पर हमला किया था.

सऊदी अरब ने यमन की राजधानी सना के घरों पर किए हवाई हमले
हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 14 नागरिकों की मौत हो गयी.
सना: सऊदी अरब ने यमन की राजधानी सना के कम से कम तीन घरों पर हवाई हमले किये जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 14 नागरिकों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि यह हमला फैग अटन में शहर के दक्षिणी भाग में बीती रात और शुक्रवार सुबह के वक्त किया गया. बचाव कर्मचारियों के द्वारा मलबे से और भी पीड़ित लोगों को निकाला जा रहा है. जिससे हमले मे मारे जाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इस सप्ताह की शुरुआत में गठबंधन लड़ाकू विमानों ने उत्तरी सना के अरहाब में एक होटल पर हमला किया था जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गये थे.

यह भी पढे़ं : यमन में गठबंधन सेना के हवाई हमले की चपेट में आया होटल, 41 लोगों की मौत

सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन बल यमन के शिया विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति समर्थक बलों के खिलाफ हवाई हमला कर रहा है.

VIEDO : सऊदी अरब में 27 तीर्थयात्री हुए गायब, महाराष्ट्र ATS कर रही है जांच​
गठबंधन बलों ने सना सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर रखा है. (इनपुट एपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com