विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2013

अजीज दिल्ली पहुंचे, कश्मीरी अलगावादियों से मिलेंगे

अजीज दिल्ली पहुंचे, कश्मीरी अलगावादियों से मिलेंगे
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज रविवार को दिल्ली पहुंचे। वह एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम) में हिस्सा लेंगे और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

अजीज अपने इस दौरे के दौरान कुछ कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इनमें आजादी समर्थक जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक, कट्टरपंथी हुर्रियत गुट के सैयद अली शाह गिलानी और उदारवादी हुर्रियत गुट के मीरवायज उमर फारुख शामिल हैं।   

पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त मंसूर अहमद खान ने तीनों को अजीज से नई दिल्ली में मुलाकात का न्योता दिया है।

अजीज और खुर्शीद की वार्ता में संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं और जम्मू एवं कश्मीर सीमा से घुसपैठ की बढ़ती वारदात का मुद्दा उठेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरताज अजीज, अलगाववादी, कट्टरपंथी संगठन, मंसूर अहमद खान, सलमान खुर्शीद, Salman Khursheed, Sartaj Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com