विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2019

अमेरिका में पुलिस सिख अधिकारी के अंतिम संस्कार में उमड़े हजारों लोग, यूं स्टेडियम में दी श्रद्धांजलि

संदीप सिंह धालीवाल (Sandeep Singh Dhaliwal) हैरिस काउंटी के पहले सिख डिप्टी शेरिफ थे. हैरिस काउंटी में सिखों की आबादी 10,000 से अधिक है.धालीवाल का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उन्हें नौकरी में रहते हुए दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई थी.

अमेरिका में पुलिस सिख अधिकारी के अंतिम संस्कार में उमड़े हजारों लोग, यूं स्टेडियम में दी श्रद्धांजलि
अमेरिका में पुलिस सिख अधिकारी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग उमड़े
ह्यूस्टन:

अमेरिका में पिछले हफ्ते ड्यूटी के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल (Sandeep Singh Dhaliwal) के अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों, सिख समुदाय के लोगों, भारतीय मूल के अमेरिकियों और ह्यूस्टन इलाके के निवासियों समेत हजारों लोगों ने बुधवार 2 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

धालीवाल (42) हैरिस काउंटी के पहले सिख डिप्टी शेरिफ थे. हैरिस काउंटी में सिखों की आबादी 10,000 से अधिक है.
धालीवाल का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उन्हें नौकरी में रहते हुए दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई थी.

वीडियो में देखिए संदीप सिंह धालीवाल को श्रद्धांजलि देते हज़ारों लोग...

पश्चिमोत्तर ह्यूस्टन में नियमित ट्रैफिक जांच करने के दौरान पिछले शुक्रवार (28 सितंबर) गोली मार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. वह अमेरिका के टेक्सस में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी थे.

धालीवाल को उनके साथी पुलिस अधिकारियों ने 21 बंदूकों की सलामी दी...


बीन-बाजा (बैगपाइप) पर ‘अमेजिंग ग्रेस' की धुन बजने के बीच, एचसीएसओ के सदस्यों ने उस अमेरिकी ध्वज को तह किया जिससे धालीवाल का ताबूत लपेटा गया था और शेरिफ एड गोंजालेज ने धालीवाल की पत्नी को इसे सौंपा जिन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया.

बैरी सेंटर में पुलिस महकमे की स्मारक सेवा के बाद धालीवाल का परिवार और एचसीएसओ के सदस्यों ने विनफोर्ड फ्यूनरल होम में उनका अंतिम संस्कार किया.

समुदाय के अन्य लोगों एवं संस्कार में शामिल होने आए बाकी लोगों को लंगर के लिए 7500 नॉर्थ सैम पार्कवे वेस्ट के गुरुद्वारा सिख नेशनल सेंटर आमंत्रित किया गया.

बता दें कि संदीप कई लोगों के लिए उदाहरण की तरफ थे. उन्होंने हरिकैन के बाद तबाह हुए इलाके में लोगों की मदद के लिए काफी कुछ किया था. 2015 में संदीप ने बतौर सिख पुलिस ऑफिसर के तौर पर काम करते हुए एक रिकॉर्ड भी बनाया था. वह हमेशा अपने पहनावे और रहन-सहन पर गर्व करते थे. संदीप ने सिखों को एक साथ रखने के लिए भी बहुत काम किया था.

दुनिया से खबरें और भी हैं...

अमेरिका में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर निर्मम हत्या, जांच शुरू 

सोते समय लड़की ने चार्जिंग पर लगाया मोबाइल, सुबह मां उठाने पहुंची तो...देखकर उड़े होश

बलात्कार का लगा आरोप तो इस देश के संसद अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बोला - निष्पक्ष जांच हो

पाकिस्तान में 'ऑनर किलिंग' का आतंक, इज्जत के नाम पर सिर्फ छ महीने में गईं 78 जानें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com