
पाकिस्तान के अड़ंगे की वजह से काठमांडू में हो रहा सार्क सम्मेलन फ्लॉप शॉ साबित हुआ और अब दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत द्वारा प्रस्तावित 'समझौता समारोह' नहीं होगा।
भारत ने प्रस्ताव दिया था कि सार्क देशों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सभी देशों को सड़क, रेल मार्गों और बिजली के जरिये संपर्क बढ़ाना चाहिए। यह कदम सार्क देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को नए स्तर पर ले जाने में सहायक हो सकता था। लेकिन, पाकिस्तान ने भारतीय प्रस्ताव का विरोध किया और मामला वहीं खत्म हो गया।
पाकिस्तान द्वारा लगाए गए इस अड़ंगे के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच दूरियां और बढ़ गई महसूस होती हैं और कहा जा सकता है कि सार्क देशों का 18वां शिखर सम्मेलन भारत-पाकिस्तान के 'कड़वे' रिश्तों की बलि चढ़ गया।
अब यह तय किया गया है कि किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होंगे और इसी के साथ पिछले तीन साल में पहली बार इकट्ठा हुए सार्क देश बिना कुछ सार्थक हासिल किए अपने-अपने घर लौटेंगे।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा रोड़ा अटकाए जाने से भारतीय पक्ष को निराशा हुई, जिसने इन प्रस्तावों पर पहल की थी। वैसे भारत ने पहले ही सार्क के विभिन्न सदस्य देशों से द्विपक्षीय संपर्क समझौते करने शुरू कर दिए हैं और नेपाल के साथ मंगलवार को हुआ मोटर वाहन समझौता उसी का एक उदाहरण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने जो सपना भारत के लिए देखा है, वही दक्षिण एशिया के लिए भी देखता हूं। मोदी ने कहा, सार्क देशों के करीब आने की गति धीमी है।
मोदी ने कहा, जब भी हम सार्क देशों का ज़िक्र करते हैं, मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि हमें दो ही प्रतिक्रियाएं सुनने को मिलती हैं, निराशावाद और संशयवाद, लेकिन हमें इसे आशावाद में बदलना ही होगा। पीएम मोदी ने कहा, हम (दक्षिण एशियाई देश) सभी पास-पास जरूर हैं, लेकिन साथ-साथ नहीं हैं, जबकि हमें समझना चाहिए कि साथ आ जाने से हम सबकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा, अगर हम एक-दूसरे के गांवों-कस्बों को रोशन कर सकें, तो हम अपने पूरे क्षेत्र के लिए बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं। वर्ष 2016 में 'सार्क उपग्रह' के प्रक्षेपण की योजना की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह उपग्रह भारत की ओर से दक्षिण एशियाई देशों को तोहफा होगा, जिससे सभी लाभान्वित होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं