
- स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का हवाई अड्डे पर रयानएयर बोइंग 737 में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.
- घटना के दौरान 18 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 को अस्पताल भेजा गया है.
- यात्री आग लगने के कारण विमान के पंख से कूदकर जमीन पर पहुंचे, कई ने इमरजेंसी निकासी का प्रयास किया.
- राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.
स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का हवाई अड्डे (पीएमआई) पर शनिवार को अचानक रयानएयर बोइंग 737 विमान में आग लग गई. इसके बाद आनन-फानन में यात्रियों ने विमान से कूदना और भागना शुरू कर दिया. इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं. यह फ्लाइट पाल्मा डी मल्लोर्का से उड़ान भरकर मैनचेस्टर लैंड करने वाली थी.
विमान के पंख से कूदे
📍Spain | Passengers jump off from aircraft's wing to the tarmac at Palma de Mallorca Airport after a fire alert triggered panic pic.twitter.com/YP7eNhxHwN
— NDTV WORLD (@NDTVWORLD) July 5, 2025
विमान में आग लगने की सूचना इमरजेंसी डिपार्टमेंट को दी गई और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. इसके बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस दौरान कुछ यात्री घबराहट में खुद को बचाने के लिए विमान के पंख पर उतर गए और वहां से सीधे जमीन पर कूद गए. अग्निशामकों और सिविल गार्ड के सदस्यों ने यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला. साथ ही मौके पर एंबुलेंस को भी सूचना दी गई.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घबराए हुए यात्री फ्लाइट से सीधा जमीन पर छलांग लगा दे रहे हैं. अलार्म के बीच विमान से बचने के लिए यात्री मशक्कत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.इलाके के आपातकालीन केंद्र के एक प्रवक्ता के अनुसार, घटना में कुल 18 लोग घायल हुए हैं और उन्हें चिकित्सा मदद मिल रही है और 6 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं एयरलाइन का कहना है कि 4 जुलाई को पाल्मा से मैनचेस्टर जाने वाले विमान को गलत आग चेतावनी लाइट चालू होने के कारण टेकऑफ से रोकना पड़ा. एयरलाइन ने कहा, 'यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड की मदद से उतारा गया और टर्मिनल पर वापस लाया गया.'
बता दें कि पिछले हफ्ते भी अमेरिकी एयरलाइंस विमान के साथ भी ऐसी घटना घटी थी, जब फ्लाइट के एक इंजन के हवा में आग लग गई थी. टेकऑफ के बाद हुई इस घटना के बाद विमान को लॉस वेगास में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और विमान में सवार कुल 159 लोगों को बाहर निकाला गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं