स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का हवाई अड्डे पर रयानएयर बोइंग 737 में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना के दौरान 18 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 को अस्पताल भेजा गया है. यात्री आग लगने के कारण विमान के पंख से कूदकर जमीन पर पहुंचे, कई ने इमरजेंसी निकासी का प्रयास किया. राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.