विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा, अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख पार कर गया है. रूस में बीते 24 घंटे में 11,012 नए मामले आने साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 209,688 पहुंच गई है.

रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा, अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
रूस में कोरोनावायरस से 1900 से ज्यादा लोगों की मौत.
मॉस्को:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से पूरी दुनियाभर बुरी तरह से प्रभावित है. कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में अब तक 2.75 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 40 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस बीच रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख पार कर गया है. रूस में बीते 24 घंटे में 11,012 नए मामले आने साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 209,688 पहुंच गई है. वहीं, 1,915 लोगों की इस बीमारी से अब तक जान जा चुकी है. रूस के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि जांच क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के बाद ही संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
आधे से अधिक संक्रमण के मामले और लोगों की मौत मॉस्को में हुई है. मॉस्को अभी एक महीने और लॉकडाउन में रहेगा. मालूम हो कि रूस ने 5.4 मिलियन कोरोना टेस्ट किए हैं, जबकि ब्रिटेन में दो मिलियन से कम टेस्ट हुए हैं.

मॉस्को के मेयर ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि उद्योग और निर्माण स्थल 12 मई से काम करना शुरू कर देंगे, हालांकि सार्वजनिक क्षेत्रों और दुकानों में अब मास्क और दस्ताने अनिवार्य होंगे. रूस की राजधानी में बाहर निकलने के लिए विशेष पास बनाए गए हैं, लेकिन कई लोगों को सड़कों पर देखा जा सकता है.

बता दें कि कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है. अमेरिका में कोरोनावायरस के 13,05,544 मामले आए हैं, जिसमें से कुल 78,320 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,98,993 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर ब्रिटेन है. ब्रिटेन में कोरोना के 2,15,260 मामलों में से 31,587 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद इटली में 30,395, स्पेन में 26,478 और फ्रांस में 26,310 लोगों की मौत हुई है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com