विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

सीरिया के आसमान में रूसी और अमेरिकी विमान टकराते-टकराते बचे : अमेरिकी अधिकारी

सीरिया के आसमान में रूसी और अमेरिकी विमान टकराते-टकराते बचे : अमेरिकी अधिकारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
सैन्य विमान से: अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया के पूर्वी हिस्से के ऊपर रूस का एक युद्धक विमान खतरनाक ढंग से एक अमेरिकी लड़ाकू विमान के बहुत नजदीक आ गया था.

अमेरिकी वायुसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल जेफ हैरिंगियान ने कहा कि दोनों विमानों के बेहद नजदीक आ जाने की यह घटना 17 अक्टूबर की है. रूसी विमान एक बड़े टोही विमान के साथ उड़ रहा था. उन्होंने कहा कि रूसी युद्धक विमान आधे मील के दायरे में आ गया था.

एक अन्य अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बताया कि रूसी विमान के इंजन से पैदा हुई आवाज को अमेरिकी पायलट ने महसूस किया. रूस ने कहा कि उसने 18 अक्टूबर के बाद से सीरिया के एलेप्पो शहर पर बमबारी नहीं की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी रक्षा अधिकारी, सीरिया, रूस, युद्धक विमान, अमेरिकी लड़ाकू विमान, Russian, Jets, Encounter, Syria, US Officials