विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बड़ी चेतावनी : NATO के सैनिकों से टक्कर हुई तो होगी "वैश्विक तबाही"

यूक्रेन के चार प्रांतों पर रूस ने कब्जा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन के चार प्रांतों को अपने देश में मिलाने के रूस के कदम की अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ज्यादातर सदस्यों ने निंदा की है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बड़ी चेतावनी : NATO के सैनिकों से टक्कर हुई तो होगी "वैश्विक तबाही"
G7 राष्ट्रों ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे.
अस्ताना:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों की टक्कर "वैश्विक तबाही" होगी. कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा, रूसी सेना के साथ सीधे संपर्क या सैनिकों के साथ नाटो का सीधा टकराव एक बहुत ही खतरनाक कदम होगा, जो वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है, मुझे उम्मीद है कि जो लोग यह कहते हैं, काफी समझदार है कि ऐसा कदम न उठाएंगे." 

इससे पहले, पुतिन ने पिछले महीने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद रूसी क्षेत्र की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी थी. इस कदम की संयुक्त राष्ट्र ने इस सप्ताह निंदा की थी.

वहीं व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मंगलवार को G7 राष्ट्रों ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे. G7 राष्ट्रों यानी यूके, जर्मनी, इटली, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस और जापान के नेताओं ने कहा था, "हम जानबूझकर रूसी एस्केलेटर कदमों की निंदा करते हैं, जिसमें जलाशयों की आंशिक लामबंदी और गैर-जिम्मेदार परमाणु बयानबाजी शामिल है, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा को प्रभावित कर रही है. रूस द्वारा रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों के किसी भी उपयोग के गंभीर परिणाम होंगे."

ये भी पढ़ें- दिवाली तक पूरा नहीं हो पाएगा भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता: ब्रिटिश व्यापार मंत्री

बता दें,  यूक्रेन के चार प्रांत पर रूस ने कब्जा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन के चार प्रांतों को अपने देश में मिलाने के रूस के कदम की अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ज्यादातर सदस्यों ने निंदा की है और इसे अवैध बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के क्षेत्र पर फर्जी दावा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र चार्टर को कुचल देगा और हर जगह शांतिपूर्ण राष्ट्रों की अवधारणा की उपेक्षा करता है.

Video : कश्मीर में भारत 22 अक्टूबर को मनाएगा 'काला दिवस'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com