विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

जंगी जहाज गिराने का मुद्दा : रूसी राष्ट्रपति ने तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों का आदेश दिया

जंगी जहाज गिराने का मुद्दा : रूसी राष्ट्रपति ने तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों का आदेश दिया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो
अंकारा: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी हफ्ते तुर्की द्वारा रूस के एक लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों का आदेश दिया।

क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश से कुछ घंटे पहले ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप इर्दोगन ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उनका देश इस घटना से वाकई दुखी है और काश ऐसा नहीं होता। पुतिन के आदेश में कुछ वस्तुओं पर पाबंदी शामिल है। हालांकि वस्तुओं का ब्योरा नहीं दिया गया है।

इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा था कि वे इस मुद्दे का पेरिस में हो रहे पर्यावरण सम्मेलन के दौरान पुतिन से आमने-सामने बैठकर हल निकालेंगे। वहीं, सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति पुतिन ने मिलने से इनकार कर दिया है। उधर, तुर्की ने भी माफ़ी मांगने से मना कर दिया है। (तुर्की के राष्ट्रपति बोले - आग से न खेले रूस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com