विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन में मचाई 'तबाही', रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो

वीडियो कई अलग-अलग फ़्रेमों के साथ समाप्त होता है जिसमें रूसी मिसाइलों द्वारा जले हुए सैन्य सामानों को दिखाया गया है. बैकग्राउंड में ड्रामेटिक म्यूजिक बजता है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गोदाम पूरी तरह नष्ट हो गया.

रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन में मचाई 'तबाही', रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो
दोनों पक्ष जनता को यह दिखाने के लिए वीडियो और फोटो जारी कर रहे हैं कि कौन सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है
नई दिल्ली:

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की सैन्य केद्रों पर सटीक हवाई हमले का एक वीडियो जारी किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के ताजा ट्वीट में, विमान जैसी मिसाइल कुछ यूक्रेनी टारगेटों की ओर धीरे-धीरे उड़ान भरती है, जो बख्तरबंद वाहनों और गोदामों का समूह प्रतीत होता है. वीडियो कई अलग-अलग फ़्रेमों के साथ समाप्त होता है जिसमें रूसी मिसाइलों द्वारा जले हुए सैन्य सामानों को दिखाया गया है. बैकग्राउंड में ड्रामेटिक म्यूजिक बजता है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गोदाम पूरी तरह नष्ट हो गया.

बता दें कि इंटरनेट यूक्रेन में युद्ध के दृश्यों से भरा पड़ा है. दोनों पक्ष जनता को यह दिखाने के लिए वीडियो और फोटो जारी कर रहे हैं कि कौन सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है. उदाहरण के लिए, यूक्रेन ने "घोस्ट ऑफ कीव" नामक ने आक्रमण के पहले दिन 10 रूसी जेट विमानों को मार गिराने का श्रेय एक यूक्रेनी लड़ाकू पायलट को दिया.

YouTube पर सैन्य-केंद्रित चैनल नियमित रूप से NLAW और भाला जैसे उन्नत एंटी-टैंक मिसाइलों से लैस यूक्रेनी सेना द्वारा रूसी सेना को हराने के दृश्य दिखाते हैं. सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेनी सेना, जो हमलावर रूसियों की तुलना में बहुत छोटी है, को भारी बाधाओं का सामना करने के लिए मनोबल बढ़ाने वाले दृश्यों से लाभ होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:
'इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस' में भारतीय न्यायाधीश ने यूक्रेन मामले पर रूस के खिलाफ किया मतदान 
जेलेंस्‍की ने अमेरिकी सांसदों को दिखाया रूसी हमले से यूक्रेन के शहरों में हुई तबाही का वीडियो
Video: यूक्रेन में रूसी सैनिकों का हुआ "धमाकेदार स्वागत", Twitter पर हुआ Viral

यूक्रेन में फॉक्‍स न्‍यूज के कैमरामैन की मौत, कीव पर भारी बमबारी तो मेरियुपोल खंडहर में तब्‍दील | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: